Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

कांड्रा ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, राहगीर परेशान

Spread the love

कांड्रा ओवर ब्रिज के समीप नाला का पानी ओवर फ्लो होकर बीच सड़क में बह रहा है. सड़क पर जल जमावके कारण आम राहगीरों को काफी परेशानियों को सामना करना पर रहा है.

बताया गया है कि वर्षा के कारण सड़क पर पानी का तेज प्रवाह होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सड़क के बगल में बने नाली की साफसफाई नही होने के कारण इस तरह की नौबत आई है. दुकानदारो ने सड़क निर्माता कंपनी के एजेंसी जेएआरडीसीएल से नाली की साफ सफाई की मांग की है.

बताया गया है कि मुख्यमार्ग के किनारे निर्मित नाली की साफसफाई का जिम्मा जेएआरडीसीएल की है. परंतु एजेंसी द्वारा अब तक साफ सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिसके कारण राहगीर और दुकानदार परेशान हैं. वही इस समस्या को लेकर कांड्रा बाजार दुकानदार समिति के झंटु नंदी एवं समाजसेवी अजय शुक्ला ने उपायुक्त को 15 दिन पहले ही अवगत कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!