Latest Posts

सम्मान समारोह में जा रहे टाइगर जयराम महतो का कांड्रा पहुंचने पर गर्म जोशी से लोगो ने किया स्वागत, आप भी देखे VIDEO

Spread the love

सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अतर्गत कांड्रा पंचायत के धातकीडीह गांव में झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के लोगो ने टाइगर जयराम महतो का गर्म जोशी से स्वागत किया। बता दें कि टाइगर जयराम महतो आदित्यपुर के हथियाडीह सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान धातकीडीह में ग्रामीणों ने टाइगर जयराम महतो का जोरदार स्वागत किया।

झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति ने उनका स्वागत करते हुए आगामी विधानसभा में पूरे राज्य में चुनाव लडने की अपील । जयराम महतो ने कहा कि राज्य के हर विधानसभा से लोगों का स्नेह और प्यार मिल रहा है. अगर लोगों का भरपूर समर्थन मिला तो ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
जयराम महतो ने कहा कि अब वह समय दूर नहीं जब झारखंड की तस्वीर के साथ-साथ तकदीर भी बदलेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य को बने 24 साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी हमें पहचान नहीं मिल पाई है. झारखंडी कौन है ,

एक पहचान के लिए युवाओं की पार्टी झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति का उदय हुआ है. अपनी संस्कृति,सभ्यता और भाषा झारखंड के स्थानीय को सही हक, अधिकार को लेकर लगातार संघर्षरत हैं.

इस बीच जेबीकेएसएस नेता राहुल देव महतो,जेबीकेएसएस नेता भोलू महतो,आस्तिक महतो,निमाय महतो,मनसा महतो,अजय महतो,निर्मल महतो,दिलीप महतो,राकेश महतो,तरुण महतो,समीर महतो,रामेश्वर महतो,जोबा देवी, संध्या रानी महतो, नमिता महतो, ललिता देवी , कुसनली कुमारी , प्रथमी महतो , मनीषा महतो, लक्ष्मी महतो समेत जेबीकेएसएस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!