Latest Posts

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने गम्हरिया प्रखंड- अंचल कार्यालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ की बैठक,आगामी 15 अप्रैल 2024 तक सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

Spread the love

लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गम्हरिया प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह- संयुक्त सचिव सुबोध कुमार, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
समीक्षा के क्रम में गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, बूथ जागरूकता समूह के सक्रियता, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, क्लस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, पोस्टल बैलेट के मतदाता आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा के सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने 13 मई को 10 सिंहभूम (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में कदाचार मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुविधापूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर 15 अप्रैल तक सभी मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित मुलभुत सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा बीएलओ के माध्यम से घर-घर निरिक्षण कर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करते हुए (85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता) इच्छुक मतदाता जो पोस्टल बैलेट के प्रवधान के तहत मतदान करना चाहते हैं का सूची तैयार करने तथा सभी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवगमन हेतु वाहन की सुविधाएं समेत मतदान केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर मतदान के प्रति प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए अति गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विभिन्न बूथों के निरीक्षण करने, निर्वाचन संबंधित कार्यों का नियमित समीक्षा करने तथा स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक निर्देश दिए। बैठक में सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, सभी बीआरपी-सीआरपी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!