
शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि ने आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक “कोई इंतजार रहा है “की प्रस्तुति शहर के बरकनदाज टोला के बान टोला अखाड़ा में नाटक को प्रस्तुत किया .आपको बता दें कि “कोई इंतजार कर रहा” नाटक सड़क सुरक्षा को लेकर थी.

वहीं इस कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे.इसमें कलाकारों ने लोगों को नाटक के जरिए यह बताने का प्रयास किया है कि जब हम घर से निकले तो हमें सड़क के सारे नियम कायदे कानून को अवश्य मानना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रह सके और घर सुरक्षित पहुंच सके , क्योंकि घर पर हमारा कोई इंतजार कर रहा है. नाटक में यह दर्शाया गया कि माता-पिता अपने बच्चे से इतना प्रेम करते हैं कि वह अपने कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाने के लिए दे देते हैं,
इसका यह नतीजा होता है कि बच्चा बाइक चलाते हुए जख्मी हो जाता है.इस नुक्कड़ नाटक में लोगों को यह भी दिखाया गया कि सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल ले जाने के बजाय लोग फोटो लेते हैं और उस फोटो को फेसबुक व्हाट्सएप में शेयर करते हैं . कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों से यह अपील कि की वे 108 में फोन कर घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करें.
प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक “कोई इंतजार कर रहा है“में अभिनय करने वाले कलाकारों में प्रकाश कुमार गुप्ता ,शिवलाल शर्मा, बसंत करवा, अन्ना कुमार, अमन मछुआ एवं शंकर उजिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .