Latest Posts

गम्हरिया गुरुद्वारा में श्रद्धा एवं उल्लास धूमधाम से मनाया गया गुरु ग्रंथ साहेबजी का पहला प्रकाश उत्सव

Spread the love


सिख नौजवान सभा और गम्हरिया के संगत की ओर से जुगो जुगो अटल गुरु ग्रंथ साहेब जी का पहला प्रकाश उत्सव श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया। इस दौरान शुक्रवार से चल रहे अखंड पाठ का समापन कर कीर्तन दरबार सजाया गया। कदमा से मुख्य ग्रंथि सरदार कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आए जत्था के सदस्यों ने गुरु ग्रंथ साहेब का अरदास कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। मौके पर आयोजित भव्य लंगर में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसे सफल बनाने में सिख नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रजिंदर कौर, मीत प्रधान जसपाल सिंह, बाज सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, सुखबिंदर सिंह, जगजीत सिंह, चंचल सिंह आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!